गढ़वा, दिसम्बर 1 -- गढ़वा। गढ़वा थानांतर्गत सोनपुरवा रेलवे लाइन उसपार निवासी शमीम खान की 42 वर्षीया पत्नी सदिका बीवी की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में घर में ही रविवार की रात हो गई। घटना के संबंध में मृतका के पति शमीम ने बताया कि पत्नी रात 10 बजे घर से बाहर शौच करने गई थी। उसी दौरान सांप ने उसे काट लिया। देर रात उसकी स्थिति बिगड़ गई। उसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। वहीं मामले में मृतका के भाई बंशीधरनगर के चेचरिया गांव निवासी नाजिर खान ने बताया कि उसके बहनोई का नाजायज संबंध था। इस कारण उसकी बहन की हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...