संतकबीरनगर, अगस्त 9 -- संतकबीरनगर, हिटी। दुधारा क्षेत्र के उजरौटी खुर्द के बेलदारी पुरवा की रहने वाली एक महिला की गुरुवार की रात घर के अंदर संदिग्ध हाल में मौत हो गई। पीड़ित बेटी-दामाद ने मौके पर शव की स्थिति देखकर हत्या की आशंका जाहिर की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सभी की नजर टिक गई है। दुधारा क्षेत्र के उजरौटी खुर्द के बेलदारी पुरवा निवासी 60 वर्षीय राजमती पत्नी रामजीत कन्नौजिया घर पर अकेली रहती थी। उनके पति रामजीत और इकलौता बेटा अभिषेक अपनी पत्नी के साथ मुंबई में रहते हैं। दोनों बेटियों की शादी हो गई है और वह अपने-अपने ससुराल में रहती हैं। आस-पास के ग्राम वासियों ने उनके घर से दुर्गंध उठने पर जाकर देखा तो वह अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़ी थीं। सूचना पर ...