बलिया, दिसम्बर 6 -- भीमपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के बराइच गांव में शुक्रवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत हो गयी। मृतका के पिता ने ससुराल पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इलाके के बराइच (भीमपुरा नम्बर एक) निवासी रविंद्र सैनी की पत्नी 23 वर्षीय निशा की शुक्रवार की रात संदिग्ध हाल में मौत हो गयी। परिजनों का कहना है कि उसकी तबियत खराब थी लिहाजा मऊ ले जाया जा रहा था। हालांकि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पाकर पहुंचे मृतका के पिता बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी राजेंद्र माली ने पुलिस को बताया कि दहेज के लिए मेरी बेटी की हत्या की गयी है। उनका कहना है कि आठ माह पहले आठ मई 2025 को निशा की शादी रविंद्र के साथ हुई थी। विवाह के बाद से ससुराल के लोग दहेज ...