लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- लखीमपुर, संवाददाता। दहेज की मांग पूरी न होने पर सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोविंदनगर निवासी एक महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के पिता ने ससुरालियों पर दहेज की मांग न पूरी होने के चलते कई दिनों तक बेटी को भूखे रखने का आरोप लगाया है। इससे उसकी हालात बिगड़ी और जिला अस्पताल में सोमवार की शाम मौत हो गई। मोहल्ला गोविंदनगर निवासी सारिका अवस्थी ने पति, ससुर भुवनेश्वर शुक्ला, सास सुषमा शुक्ला, जेठ प्रशांत शुक्ला, देवर प्रभात शुक्ला और सीतापुर जिले के थाना तालगांव के गांव मुबारकपुर निवासी नंदोई सुमित अवस्थी के खिलाफ दहेज रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि दहेज में दस लाख रुपये की मांग न पूरी होने पर ससुरालीजन उसे प्रताड़ित...