उरई, नवम्बर 23 -- उरई। चुर्खी में जेठ के परिवार के साथ रह रही महिला की शनिवार रात संदिग्ध हालत में जहर खाने से मौत हो गई। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत बताया। महिला के पति और दो बच्चों की पहले मौत हो चुकी है। जबकि, महिला की मौत पर भाई ने जेठ और जेठ के परिवार पर संगीन आरोप लगा पुलिस को तहरीर दी है। चुर्खी निवासी 26 वर्षीय अर्चना पत्नी राघवेंद्र सिंह गांव में जेठ गोविंद सिंह के साथ रहती थी। पति राघवेंद्र सिंह की वर्ष 2023 में सर्पदंश से मौत हो गई थी। इसके बाद वह जेठ गोविंद सिंह के साथ रहने लगी थी। कुछ समय बाद अज्ञात कारणों से एक पुत्र व पुत्री की भी मौत हो गई। इससे वह डिप्रेशन का शिकार गई थी और शनिवार को संदिग्ध हालात में जहर खाने से अर्चना की हालत बिगड़ गई। जब परिजनों को जानकारी हुई तो वह उसे मेडिकल कॉलेज लेकर ...