फरीदाबाद, दिसम्बर 8 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। गांव छायंसा में एक महिला की रविवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। उधर, महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके पति सहित ससुराल के अन्य लोगों ने दहेज के लालच में उसकी गला घोंटकर हत्या की है। पुलिस ने शव का बोर्ड से पोस्टमार्टम करा दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों का आरोप हैं कि लड़का पहले से शादीशुदा था और लालच में आकर उसने उनकी बेटी से लव मैरिज की थी। गांव छायंसा में 25 वर्षीय प्रीति नामक एक विवाहिता की रविवार देर शाम संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। छायंसा थाना पुलिस ने मरने वाली महिला के पिता महेंद्र को सोमवार की सुबह सूचित किया था कि उनकी बेटी ने जहरीला पदार्थ ...