अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- इगलास, संवाददाता। गांव तोछीगढ़ में एक महिला की संदिग्ध रूप से मौत हो गई। आरोप है कि उसके साथ गांव के ही एक युवक द्वारा मारपीट कर दी थी। परिजन महिला को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लेकर गए थे। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई है। तोछीगढ़ निवासी वीरु उर्फ वीरेंद्र पुत्र धर्मेंद्र उर्फ एजेंट का कहना है कि उसकी मां पिंकी के साथ शुक्रवार की देर शाम गांव के ही तेजवीर उर्फ बच्चू ने मारपीट कर दी। शनिवार को उन्हें उपचार के लिए हाथरस के बागला हॉस्पिटल लेकर गए थे। यहां से मेडिकल कालेज लेकर गए। वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि सूचना पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतका के बेटे की तहरीर पर तेजवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी की गि...