नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। खोड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मामले में मायके पक्ष की तरफ से पति समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। फर्रूखाबाद के रहने वाले शमशाद अहमद के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी नूरानी का निकाह मार्च 2020 को वसीम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी इंद्रा विहार खोड़ा कॉलोनी के साथ किया था। निकाह में उन्होंने अपने सामर्थ्य के अनुसार मंगनी में 11 लाख नकद और लगभग 100 ग्राम सोने के गहने, 400 ग्राम चांदी के गहने और उपहार व अन्य सामान दिया था। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति वसीम, ससुर नूर मोहम्मद, सास सकीना बेगम, जेठ शमशुदीन, निजामुदीन,नवाबुद्दीन, आदिल, जेठानी नजमा और दहेज की मांग को लेकर बार बार उनकी ब...