बगहा, जुलाई 5 -- चनपटिया। गत 28 जून को चनपटिया के गीधा वार्ड-3 में विवाहिता अमृता देवी (33) के संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने मृतका के पति अनिल बैठा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी गुरुवार की शाम गीधा स्थित घर से की है। थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि आरोपी अनिल बैठा को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। मृतका के भाई गोपालपुर थाना क्षेत्र के दुखीछापर निवासी रामू बैठा की शिकायत पर ससुराल पक्ष के पति, सास, ससुर समेत पांच लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया गया था। रामू ने आरोप लगाया था कि आरोपितों ने षड्यंत्र के तहत मिलकर उसकी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। उन्होंने कहा था उनकी बहन की शादी वर्ष-2014 में हुई थी। तभी से ससुराल पक्ष के लोग मारते व पीटते थे।...