किशनगंज, जून 1 -- बहादुरगंज। शुक्रवार को बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहिया कांदर गांव में एक चालीस वर्षीया महिला का शव फांसी के फंदे में लटका संदिग्ध हालात में बरामद होने के बाद मृतका के चचेरे भाई द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर मृतका के पति सहित तीन को नामजद आरोपी बनाया गया था। थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के अनुसार मृत महिला के चचेरे भाई द्वारा आरोपी के खिलाफ उसकी बहन का गला दबाकर हत्या करने से जुड़े शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर घटना के महज चौबीस घंटे के अंदर मृत महिला के आरोपी पति मो. राशिद आलम को गिरफ्तार करने में सफल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...