देवघर, मई 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चरकीपहाड़ी गांव में हुई बिंदु देवी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। इस मामले में पहले ही मुख्य आरोपी मृतका के पति पप्पू मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, वहीं अब पुलिस ने एक अन्य संदिग्ध को पूछताछ के लिए थाना बुलाया है। मामले की जांच कर रहे केस अनुसंधानकर्ता सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार द्वारा संदिग्ध से गहन पूछताछ की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पूछताछ के दौरान संदिग्ध का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। फिलहाल फोन की तकनीकी जांच टेक्निकल टीम द्वारा की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि घटना से जुड़ा कोई डिजिटल साक्ष्य मोबाइल से प्राप्त हो सकता है या नहीं। पुलिस इस मामले में फिलहाल मीडिया को किसी तरह की आधिकारिक जानकारी द...