श्रावस्ती, नवम्बर 19 -- गिलौला, संवाददाता। एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर दहेज हत्या का आरोप लगाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम कुरबेनी निवासी गरिमा देवी (26) पत्नी अनूप कुमार की बुधवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका गरिमा के पिता गिलौला के डिकरा निवासी रामस्वरूप ने गिलौला थाने में तहरीर देकर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पिता का आरोप है कि उसने बेटी गरिमा की शादी छह वर्ष पहले अनूप कुमार पुत्र नागेन्द्र के साथ किया था। ससुराली जन दहेज के रूप में पैशन प्रो बाइक मांग रहे थे। जिसे लेकर आए दिन बेटी को प्रताड़ित करते थे। इस समय बेटी चार माह की गर्भवती थी। आरोप है कि मंगलवार को सास, ससुर व घर के अन्य सदस्यों ने...