बिजनौर, अगस्त 20 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खत्रियान में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। सोमवार शाम शहर कोतवाली के मोहल्ला खत्रियान निवासी गुलशन (30 वर्ष) पत्नी साजिद की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक महिला को घर से अचेत अवस्था में पाया गया। परिजनों ने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि गुलशन का मायका थाना किरतपुर क्षेत्र में है। उसकी मौत की खबर मिलते ही मायके पक्ष में कोहराम मच गया। महिला अपने पीछे चार मासूम बेटियों को छोड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहर कोतवा...