महोबा, अक्टूबर 11 -- महोबा, संवाददाता। महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने पति पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। परिजनों के द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिली तो जांच करा कार्रवाई होगी। जिले की सीमा क्षेत्र से लगे हमीरपुर जिले के रतवा गांव निवासी करन सिंह की पत्नी प्रीतम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार को महिला की एकाएक हालत बिगड़ने पर परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचें जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतिका के भाई सतीश निवासी भरवारा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पांच साल पूर्व बहन की शादी रतवा निवासी करन सिंह के साथ की थी। करन शराब के नशे में आए दिन बहन के...