मैनपुरी, फरवरी 17 -- क्षेत्र के ग्राम नगला केहरी में एक अधेड़ महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार को मौत हो गई। एक दिन पूर्व ही मृतका के छोटे पुत्र की मौत हुई थी। एक ही घर में दो मौतें होने से गांव में शोक का माहौल है। सोमवार को ग्राम नगला केहरी में 50 वर्षीय रामदेवी पत्नी स्व. मोहन सिंह यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतका के शव को कब्जा में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतका रामदेवी के दो पुत्र थे। जिसमें छोटे पुत्र 20 वर्षीय पिंटू की एक दिन पहले ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। घर में दो मौत हो जाने से बड़े पुत्र व उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने कहा कि मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद उ...