बिजनौर, नवम्बर 18 -- नजीबाबाद। एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पति पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया, जबकि पति ने बीमारी से हुई मौत बताया है। नजीबाबाद के ग्राम पूरनपुर गढ़ी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 20 वर्षीय काजल पत्नि अक्षय कुमार की मौत के बाद उसके परिजनों ने पति पर ही उसकी हत्या का आरोप लगाया है। वहीं मृतका के पति अक्षय कुमार ने बताया कि काजल लंबे समय से बीमार थी। लगभग 20 दिन पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी। इसके बाद परिवार वाले काजल को अपने घर ले गए थे। बताया कि अगले दिन काजल की तबीयत फिर खराब हो गई। वे उसे नजीबाबाद ला रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...