शामली, जून 26 -- क्षेत्र के गांव भनेड़ा उद्दा में संदिग्ध परिस्थितयों में महिला की मौत हो गई। महिला के मायके वालों ने परिजनों पर दहेज उत्पीड़न में में हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि जहरीले पदार्थ के सेवन से महिला की मौत हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाभवन क्षेत्र के गांव भनेड़ाउद्दा निवासी बबलू पुत्र सतीश की लगभग 30 वर्षीय पत्नी सुवती की मंगलवार की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। मृतका के भाई अमित उर्फ कल्लू पुत्र विलेन्द्र निवासी ग्राम सलेमपुर, मुजफ्फरनगर ने थाने में तहरीर दी कि उसकी बहन सुवाती का विवाह वर्ष 2020 में बबलू पुत्र सतीश निवासी ग्राम भनेड़ा उद्दा के साथ हुई थी। विवाह के उपरांत से ही बहन को उसके पति बबलू एवं सास के द्वारा दहेज के लिए लगातार...