कटिहार, फरवरी 23 -- समेली, एक संवाददाता पोठिया थाना क्षेत्र के नरैहिया गांव में बीती रात्रि सुषुप्तावस्था में महिला की गला दबाकर हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। बीती रात्रि नरैहिया वार्ड नंबर 12 निवासी गुलाबचंद मंडल की 55 वर्षीय पत्नी माधुरी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। घटना की खबर सुबह ग्रामीणों को मिली। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पोठिया थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार, अपर थाना अध्यक्ष अरविंद शर्मा सदलबल घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया। इधर मृतक के परिजनों को लिखित आवेदन देने के लिए सूचना दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला को दो पुत्र और एक पुत्री है। जिसमें बड़ा पुत्र और पुत्री की शादी हो चुक...