हापुड़, जून 10 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव नानपुर में विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता निवासी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि बेटी लाली उर्फ रिकिता (24) की शादी छह माह पहले गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव नानपुर में अंकुर के साथ की थी। आरोप है उसकी बेटी को दहेज के लिए पिछले दिनों से काफी प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि बेटी लाली का कुछ दिन पहले फोन आया था, उसने बताया था कि उसको पति समेत अन्य ससुराल पक्ष के लोग मारपीट कर रहे हैं और अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे हैं। दोनों पक्षों में समझौता होकर मामला शांत हो गया था। दोबार...