छपरा, जुलाई 3 -- दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शामन चक में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। मृतका 26 वर्षीया वीणा देवी बताई गई है जो केशव कुमार की पत्नी थी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। घटना गुरुवार की है। बताया जा रहा है कि परिजनों ने ही महिला की मौत की खबर पुलिस को दी। घटना का कारण फिलहाल पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि महिला के मैके भी सूचना दी गई है।अभी तक इस संबंध में किसी ने आवेदन नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो महिला को मृत स्थिति में बिछावन पर सुलाया गया था। मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। नौ संकल्प कार्यक्रम की सफलता को लेकर लोजपा की बैठक गड़खा। लोक जनशक...