अलीगढ़, अगस्त 1 -- महिला की संदिग्धावस्था में मौत, हत्या का आरोप अतरौली, संवाददाता। क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तेहरा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। महिला ने तीन बेटियों को छोड़ा है। मायके पक्ष ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाया है। गुड़िया पुत्री छत्रपाल सिंह निवासी ग्राम गांव खेड़ा का विवाह 11 वर्ष पूर्व थाना अतरौली क्षेत्र के ग्राम तेहरा के लोकेश पुत्र सिंधी के साथ हुआ था। मृतक महिला के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी पर कोई बेटा नहीं था। तीन बेटियां होने के कारण ससुराल पक्ष के लोग ताने मारते थे। इसी के चलते उसकी हत्या कर दी गयी है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...