पीलीभीत, अप्रैल 28 -- जन सहयोग कार्यालय पर जनता दर्शन में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने क्षेत्रीय लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान एक विधवा महिला ने न्यूरिया पुलिस की कार्यशैली बताई तो राज्यमंत्री ने फोन कर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जन सहयोग कार्यालय पर जनता दर्शन में न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम भूढ़ा पुरवा निवासी सुनीता देवी ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा कर रखा है। न्यूरिया पुलिस के पास शिकायत की तो वहां से लौटा दिया गया। यह सुनते ही नाराज राज्यमंत्री ने न्यूरिया पुलिस से पूरे मामले की जानकारी लेकर कड़ी नाराजगी जताई। तत्काल समस्या सुनवाई करने के निर्देश दिए। बीसलपुरके चौसरा निवासी लोकेश चंद्र ने जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने की शिकायत की। राज्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर जनता...