मऊ, अगस्त 30 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के इसहाकपुर गांव निवासिनी गुड्डी देवी पत्नी प्रमोद कुमार ने गुरुवार को थाने पर तहरीर दिया। आरोप लगाया कि विद्यालय में खाना बनाने का कार्य करती है। बुधवार को वह विद्यालय से घर लौटी तो उसी समय गांव का ही चंदन दरवाजे पर आकर अभद्रता करने लगा। जिसका विरोध करने पर उसने उसे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में आरोपित चंदन के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...