महाराजगंज, सितम्बर 23 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे के नानक नगर निवासिनी शशिकला वर्मा की शिकायत पर उसके पति समेत 6 ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न सहित कई गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। महिला ने सभी पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने एवं जलाकर मारने की धमकी आदि की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता शशिकला वर्मा के अनुसार सात वर्ष पूर्व उसका विवाह गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज चिल्लूपार के गांव पंडितपुर निवासी रोशन वर्मा के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही उसका पति, ससुर एवं घर के अन्य सदस्य लगातार उसे दहेज की मांग कर प्रताड़ित करते रहे हैं। आरोप है कि बीते 16 जून को उसके पति रोशन वर्मा, ससुर रामकेवल वर्मा, देवर कृष्ण मुरारी, देवरानी श्वेता, ननद श्यामलता एवं नंदोई हृदय वर्मा द्वारा लगातार दबाव बनाता बनाया जा रहा था कि मायके ...