मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- एसएसपी के समक्ष पेश हुई महिला ने पति और ससुराल वालों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। महिला का आरोप है कि उसके पति और देवर ने आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो भी वायरल किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कुन्दरकी पुलिस ने महिला के पति सहित पांच सुसराल वालों पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। संभल शहर के एक मोहल्ले की महिला ने एसएसपी से शिकायत की है कि प्रेम प्रसंग के चलते दो वर्ष पूर्व उसका निकाह महलौली गांव निवासी मौहम्मद फैजान से हुआ था। दस दिन तक अपने घर पर रखा उसके बाद पति, सास, सुसर ननद देवर ने उसके साथ मारपीट की गाली गलौज की जान से मारने की धमकी दी। विवाद के चलते वह मायके चली गई। शिकायत करने पर पंचायत हुई कुछ दिन सही रखा। महिला का आरोप है कि फिर से उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। ...