महाराजगंज, अक्टूबर 1 -- नौतनवा। नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव चकदह टोला परसहवा निवासिनी सुशीला कि शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद व चार अज्ञात के विरुद्ध घर में घुसकर चोरी व मारपीट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। महिला का आरोप है कि बीते रविवार की शाम करीब 10 बजे जब वह घर से बाहर गई थी तो उसी दौरान घर में कुछ चोर घुस आए। वह वापस घर आ गई। चोरी कर रहे चोरों ने उसके साथ मारपीट की और घर में रखा 5 हजार नगदी एवं सोने की नथिया, कान की बाली, पाजेब व गले में पहने मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए। विरोध करने पर लोगों ने किसी नुकीले चीज से उसके मुंह पर वार कर दिया, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गई। इस दौरान उसने एक चोर को पहचान लिया। महिला का बताना है कि उसने तत्काल इसकी सूचना 112 डायल पुलिस को भी दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और...