खटीमा, सितम्बर 8 -- वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं के समाधान कराने के झांसे में लेकर कथित ऑनलाइन ज्योतिषी ने एक लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला उधम सिंह नगर जिले के खटीमा का बताया जा रहा है। कुमाऊं कॉलोनी निवासी सुरेश चंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी के वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं को सुलझाने के लिए वह एक ऑनलाइन ज्योतिषी, राजशास्त्री से संपर्क किया। यह भी पढ़ें- लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाता था जम्मू का इफराज, फर्जी डॉक्टर और IAS भी दबोचेपूजा-पाठ के नाम पर लाखों की ठगी समस्या के निदान के लिए ज्योतिषी ने पूजा-पाठ के बहाने उनसे पैसे लिए और वादा किया कि काम पूरा होने के बाद पैसे वापस कर दिए जाएंगे। बताया कि समाधान की उम्मीद में राजशास्त्री के बताए गए बैंक खातों में कई किस्तों में 12...