अंबेडकर नगर, दिसम्बर 4 -- सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र के हजलापुर में अधेड़ महिला की लूट के बाद हत्या के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। वहीं पुलिस ने मामले में खेल करते हुए लूट की घटना न दिखाते हुए सिर्फ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार को पुलिस ने मृतक महिला के पति, चारों पुत्रों और देवर से पूछताछ की। साथ ही आधा दर्जन लोगों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है। एएसपी ने भी देर शाम कोतवाली पहुंचकर प्रगति की समीक्षा की। हजलापुर निवासिनी सीता देवी बीते दो दिसंबर की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे पति हीरालाल मोदनवाल को एनएच 233 पर गांव के सामने स्थित जलपान गृह पर भोजन पहुंचाकर जब वापस घर लौट रही थी उसी समय कुछ लोगों ने उसके साथ लूटपाट के बाद उसकी गला कसकर हत्या कर दी थी। बुधवार को सुबह खेत में महिल...