चंदौली, अगस्त 5 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना हाइवे स्थित एक निजी हॉस्पिटल में रविवार की देर रात एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामें की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया। बबुरी थाना क्षेत्र के जरखोर निवासी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी राममूरत राम की 75 वर्षीया पत्नी लक्ष्मीना देवी की तबियत खराब होने पर उसे गोधना हाइवे स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि लक्ष्मीना को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत पर सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूरे दिन उनकी तबीयत में सुधार था। लेकिन रात करीब 8 बजे अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने रेफर करने की बात कही, लेकिन कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प...