मुंगेर, नवम्बर 18 -- धरहरा,एक संवाददाता। धरहरा बाजार में उस समय अचानक अफरातफरी मच गई जब कुछ लोगों ने एक ग्रामीण चिकित्सक की जमकर पिटाई कर दी। घटना के पीछे 4 नवंबर को एक महिला की मौत का मामला जुड़ा हुआ है। महिला को दस्त की शिकायत पर उक्त चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया था। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ती चली गई और अंतत: मौत हो गई। मृतक महिला के परिजन ने क्रिया कर्म के बाद चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया और बाजार में ही उनकी पिटाई कर दी। वहीं चिकित्सक का कहना है कि उन्होंने महिला को प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया था। वहां से उसे सदर अस्पताल और फिर एक निजी क्लीनिक रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान मृत्यु हुई। चिकित्सक ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं और बिना कारण उनके साथ मारपीट की गई। हालांकि बाद ...