मधुबनी, अगस्त 27 -- झंझारपु। झंझारपुर के एक निजी नर्सिंग अस्पताल से रेफर किए गए एक महिला की रास्ते मे मौत हो गई, इसके बाद मंगलवार को गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया। सूचना मिलने पर झंझारपुर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।महिला की पहचान नगर परिषद के वार्ड एक के कन्हौली निवासी महानंद झा की पत्नी रीना झा (38) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि रीना झा का 21 अगस्त को निजी अस्पताल में बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था। मंगलवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें सकरी स्थित रामशिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन एंबुलेंस से रीना को लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। महिला का शव लेकर परिजन वापस उसी निजी अस्पताल पहुंचे और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा क...