संतकबीरनगर, अप्रैल 9 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के मूड़ाडीह्य गांव निवासी एक महिला की सोमवार की देर रात गोरखपुर मेडिकल कालेज में संदिग्ध हाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत के बाद उसके मायके वालों ने धनघटा पुलिस को लिखित प्रार्थनापत्र देकर उसके पति, सास, ससुर और ननद पर महिला की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। धनघटा पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में महुली थाना क्षेत्र के नगुआ गांव निवासी हनुमान प्रसाद पांडेय पुत्र रामशंकर पांडेय ने बताया कि उसकी भतीजी विनीता पांडेय पुत्री स्व. अंगद प्रसाद पांडेय का विवाह लगभग 15 वर्ष पूर्व धनघटा थाना क्षेत्र के मूड़ाडीहा गांव निवासी विवेक पांडेय पुत्र रमेश पांडेय के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ था। विवाह के पश्चात लगभग एक वर्ष तक सब कुछ ...