फिरोजाबाद, नवम्बर 22 -- फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र में महिला की मौत के मामले में पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। गढ़ी दरखपुर निवासी सोनी देवी पत्नी अवनीश यादव की शुक्रवार को फांसी पर लटकने से मौत हो गई थी। उसके भाई संदीप यादव ने बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में पति अवनीश यादव सहित पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। भाई का कहना हैं उसकी बहन की शादी 06 जून 2021 को हुई थी एवं शादी में उसके पिता ने काफी दान दहेज भी दिया था। उसके बाद भी सुसराली जन दान दहेज से खुश नही थे। बहन सोनी देवी से पति अवनीश यादव, सास मुन्नी देवी, ससुर रामदास, जेठ वीनेश यादव तथा राधा यादव एक लाख रूपये अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। धमकी देते थे पहले पैसे लेकर आ तब तो सही सलामत रहेगी। आए दिन दहेज के...