बक्सर, मार्च 3 -- छानबीन दहेज उत्पीड़न को लेकर विवाहिता की हत्या करने का लगाया आरोप पुलिस ने मायके वालों को सौंपा शव, ससुराल पक्ष के सभी हुये फरार डुमरांव/चौगाईं, हमारे प्रतिनिधि। मुरार थाना क्षेत्र के बैदा गांव रविवार की शाम महिला की मौत के मामले में पुलिस ने ससुराल पक्ष के दस लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। दहेज हत्या के इस मामले में अभीतक किसी के गिरफ्तारी की खबर नहीं है। घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी घर छोड़ फरार है। बता दें कि मुरार थाने के बैदा गांव निवासी राहुल यादव का पुत्र पिछले 30 जनवरी को रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के फतेहगंज निवासी जयनाथ सिंह की पुत्री अपनी प्रेमिका निराशा कुमारी से मिलने गया था। जहां ग्रामीणों ने पकड़ शादी करा दी। प्रेमिका से पत्नी बनी निराशा को अपने घर लाकर कल्लू फरार हो गया। पुलिस के प्रयास ...