हाजीपुर, सितम्बर 6 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र देसरी थाना क्षेत्र के उफरौल गांव के पश्चिमी टोला वार्ड संख्या एक में पोल में लगे आर्थिग के तार में करंट आने से ललन सिंह की 50 वर्षीय पत्नी मिला देवी की मौत बुधवार की सुबह हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते पर विधायक प्रतिमा कुमारी ने मृतका के घर पहुंच कर घटना के संबंध में जानकारी ली। जहां परिजन और ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के मानव बल और कनीय अभियंता के लापरवाही के कारण मिला देवी की मौत हुई है। इस मामले में अब तक कार्रवाई शून्य है। साथ ही प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। विधायक ने थानाध्यक्ष देसरी को फोन कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान विधायक ने कहा कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण एक गरीब महिला की जान चली गई। उसके वाबजूद अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है,जो काफी निंदनी...