बक्सर, नवम्बर 17 -- भरखर की घटना प्रीति कुमारी की शादी भरखर गांव के रंजन कुमार के साथ हुई थी दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या कर शव को गायब कर दिया ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। कांट पंचायत के भरखर गांव में पांच दिन पहले एक महिला की हुई मौत के मामले में अब जाकर उसके पिता ने पति सहित अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि भोजपुर जिले के जगदीशपुर निवासी जय कुमार सिंह की लड़की प्रीति कुमारी की शादी भरखर गांव के रंजन कुमार के साथ हुई थी। पिता ने आरोप लगाया है कि उसे दहेज के लिए बराबर प्रताड़ित किया जा रहा था। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या कर शव को गायब कर दिया गया। इसकी सूचना उन्हें देर से मिली, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं दूसरी और ग्रामीणों ने बताया कि पांच दिन पहले आपसी विवाद के बाद ...