मोतिहारी, जून 15 -- बनकटवा,एक संवाददाता। जितना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बीजबनी गांव में हुई महिला की मौत मामले में मृतका के पिता के द्वारा दिए आवेदन पर मृतका के पति व सास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि उक्त गांव निवासी बिंदु देवी की संदग्धि मौत हुई थी। मृतका के पिता हरेंद्र यादव द्वारा आवेदन देकर 9 लोगों को आरोपित किया गया है। जिसमें पति सुधीर यादव व सास अनमनी देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...