गोपालगंज, फरवरी 22 -- विगत बीस फरवरी को कवहीं गांव में विवाहिता की हुई थी मौत दहेज में बाइक नहीं मिलने पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप उचकागांव, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कवहीं गांव में 20 फरवरी की रात एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। मृतका आरती देवी के पिता के आवेदन पर ससुराल के नौ लोगों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए आरोपित किया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया । मृतका के पिता देवेंद्र साह ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का विवाह 27 फरवरी 2022 को उचकागांव थाना क्षेत्र के कवहीं गांव के शंकर सोनी के बेटे अमरजीत सोनी के साथ हुई थी। शादी के समय उन्होंने उपहार स्वरूप दो लाख रुपए नगद और सात लाख रुपए के गहने आदि दिए थे। ससुराल वाले आरती को दहेज में बाइक की...