सासाराम, सितम्बर 28 -- दिनारा ,एक संवाददाता। भानस थाना क्षेत्र के कुशही गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे लेकर शनिवार शाम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। थानाध्यक्ष विजय बैठा ने बताया कि घटना के संबंध में कुशही निवासी प्रमोद सिंह के आवेदन पर उसी गांव के दो लोगों लक्ष्मण नरायण सिंह व उसके पुत्र के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई गई है। बताया कि आवेदन में वादी ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार देर शाम उनकी 55 वर्षीय पत्नी सुजाता देवी घर से बाहर शौच के लिए गई थी। वहीं रास्ते में बिजली प्रवाहित नंगा तार बिछाया गया था। उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की शव को सासाराम में पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंपा गया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हि...