एटा, अक्टूबर 8 -- दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या की गई थी। दहेज में ससुरालीजन बुलट और रुपये की मांग कर रहे थे। न देने पर हत्या कर दी और शव को कमरे में छोड़कर भाग गए। मामले में मृतका के भाई ने आरोपी जीजा, उनके मां-बाप के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना निधौली कलां के गांव मनौरा निवासी संजू देवी (28) पुत्री मलिखान सिंह की शादी दुर्विजय सिंह निवासी नगला सेवा के साथ पांच साल पहले हुई थी। सोमवार सुबह विवाहिता का शव कमरे में लटका मिला था। मृतका के भाई अजय निवासी मनौरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है आरोप लगाए है कि आरोपी जीजा दुर्विजय उर्फ विवेक, इनकी मां, पिता सुरेश चन्द्र निवासी नगला सेवा निधौली कलां ने मिलकर बहन संजू की हत्या की है। आरोप है कि दहेज में बुलेट और दो लाख की मांग करते थे। दहेज देने में असमर्थता जताने पर परेशान करते थे। एसएचओ निधौली ...