कौशाम्बी, जनवरी 15 -- मंझनपुर, संवाददाता सरायअकिल थाना क्षेत्र के कनैली गांव स्थित हैप्पी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई महिला की मौत मामले में पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। एसपी के आदेश पर डॉक्टर व हॉस्पिटल प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर लिखी गई है। आरोप है कि चिकित्सक के गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत हुई थी। कार्रवाई के बाद से अस्पताल प्रबंधन में खलबली है। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के गुरौली निवासी चौबे ने बताया कि चार नवंबर 2025 को उसकी बहू कमलावती पत्नी पत्नी स्व. रंजीत को तेज बुखार आया। इलाज के लिए उसको कनैली स्थित हैप्पी हेल्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित के मुताबिक अस्पताल में मौजूद चिकित्सक शिवम ने बहू को भर्ती कर लिया व इलाज के नाम पर 25 हजार रुपये जमा कराए। इस पैसे की रसीद भी नहीं दी। रात को डाक्टर ने दो इंजेक्शन लगाया। इसके ...