गिरडीह, मई 17 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के बड़ाडीह गांव के पास गुरुवार रात ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से 20 वर्षीय विवाहिता की मौत हो जाने के मामले में मृतका राधिका किशोरी कुमारी के पति शंकर कुमार की शिकायत पर देवरी थाना में कांड संख्या 45/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गिरिडीह कोर्ट भेज दिया है। वहीं मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने शुक्रवार को उक्त जानकारी दी। बता दें कि गुरुवार की रात में महिला अपने मायके बरवाबाद गांव से अपने भाई के साथ बाइक में बैठकर अपनी ससुराल घसकरीडीह टोला पचंबा जा रही थी। उसी क्रम में बड़ाडीह गां...