पूर्णिया, अक्टूबर 10 -- धमदाहा, एक संवाददाता।ऑपरेशन के बाद महिला की मौत के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में गहरी नाराजगी है। परिजनों का कहना है कि फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे चल रहे अस्पताल के नीम- हकीमों के गलत इलाज के कारण बीकोठी के सुखसेना कैलू टोल निवासी महिला निक्की कुमारी की मौत हो गई थी। मामले में मृतका के पिता के आवेदन पर धमदाहा थाना में कई संगीन धाराओं में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। इसमें अस्पताल संचालक सहित सात लोगों को आरोपी बनाया गया था। मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस निश्चिंत हो गई है। धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...