कौशाम्बी, अप्रैल 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी मो. अशरफ ने बताया कि 21 अप्रैल को उनकी मां राबिया बेगम एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने मूरतगंज स्थित गेस्ट हाउस आई थीं। रात को खाने के बाद वह गेस्ट हाउस के बाहर सड़क किनारे खड़ी होकर परिजनों का इंतजार कर रही थीं। तभी सैनी की ओर से आई कार ने उनको टक्कर मार दी थी। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। मृतका के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। कार पुलिस के कब्जे में है। चालक उसे छोड़कर फरार हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...