संभल, फरवरी 28 -- नखासा थाना क्षेत्र के गुलालपुर निवासी आनंद सिंह और उनकी पत्नी स्वाति के बीच सोमवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद के बाद स्वाति ने कीटनाशक खा लिया था। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। स्वाति के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि आनंद सिंह को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...