हल्द्वानी, मार्च 1 -- हल्द्वानी। रामपुर रोड पर बाइक की टक्कर से महिला की मौत मामले में पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। मृतक महिला के बेटे ऋषभ रस्तोगी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि दो फरवरी को वह अपनी मां सपना रस्तोगी के साथ अपनी दुकान जा रहा था। इसी दौरान रामपुर रोड देवलचौड़ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी मां को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। तीन फरवरी को उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...