हल्द्वानी, मई 27 -- हल्द्वानी। बरेली रोड पर 22 मई की रात एक कैंटर ने स्कूटी सवार दंपति को पीछे से टक्कर मार दी थी। हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई थी। महिला के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर हाथीखाल निवासी अनिल भट्ट ने बताया कि 22 मई की रात वह अपनी पत्नी माया भट्ट के साथ हल्द्वानी से अपने निवास (हाथीखाल) गोरापड़ाव की तरफ आ रहे थे। रास्ते में दोनों पुरानी आईटीआई के पास स्कूटी खड़ी करके खड़े थे। तभी पीछे से एक कैंटर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एसटीएच पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान माया भट्ट को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अनिल की हालत अब ठीक है। पीड़ित ने तहरीर देकर आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ कार्रवाई ...