मुजफ्फरपुर, फरवरी 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महिला की संदिग्ध स्थिति मौत मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए सदर थाने में आवेदन दिया। हालांकि, आवेदन में त्रुटि होने पर उसे सुधार कर देने को कहा गया है। परिजनों ने बताया कि वह अब गुरुवार को आवेदन देंगे। महिला वैशाली की रहने वाली थी। सदर थाना क्षेत्र से उसे लावारिस हालत में उठाकर पुलिस ने एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पहचान के बाद उसके परिजन को इसकी सूचना दी गई। एसकेएमसीएच पहुंचे परिजनों उसकी पहचान की हैं। परिजनों का आरोप है कि पड़ोस के एक व्यक्ति के साथ घर से निकली थी। वहीं, पुलिस की प्रारंभिक जांच में सड़क दुर्घटना में मौत की आशंका जताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...