लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- एक महिला की मौत पर उसके परिजनों ने निजी हॉस्पिटल के सामने जमकर हंगामा काटा। उनका आरोप था कि महिला की मौत डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई है। काफी देर तक चले हंगामे के बाद हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने महिला के परिजनों से बात की और मामला शांत हो गया। घर वालों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कोरैया धारा निवासी शिवपूजन की 40 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी को बच्चेदानी में कुछ दिक्कत थी। परिजनों के अनुसार उनको 12 अक्टूबर को निजी हॉस्पिटल में लाया गया और यहां उसके यूट्रस का ऑपरेशन हुआ। लेकिन ऑपरेशन के बाद महिला की हालत नहीं सुधरी। समय के साथ उसकी हालत बिगड़ती चली गई। डॉक्टरों ने उसको लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में महिला का इलाज हुआ, लेकिन वहां भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। परिजन महिला को लेकर घ...