गंगापार, सितम्बर 5 -- उतरांव थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव स्थित एक अस्पताल में महिला की मौत पर ग्रामीणों ने बीते गुरुवार की देर शाम शव रखकर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर मौके पर पहुंची उतरांव पुलिस ने तोड़फोड़ और विवाद करने वालों को समझा बुझाकर शांत कराया। महिला के पति की तहरीर पर उतरांव पुलिस ने अस्पताल के संचालक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया है। थाना क्षेत्र के निमीथरिया गांव निवासी मुस्लिम की पत्नी 50 वर्षीय हफीजुन निशा बीमार थी। परिजन हाफिजुन को इलाज के लिए बलीपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गये। परिजनों के मुताबिक इलाज के दौरान कोई सुधार न होने पर गुरुवार को डिस्चार्ज करने की बात चिकित्सकों से कही जा रही थी। आरोप है कि डिस्चार्ज में देरी करने की वजह से दूसरे अस्पताल में भर...